1 लाख की कीमत में घर लाइए MG Comet EV,  जबरदस्त फीचर्स के साथ अब होगी पैसों की बचत।

MG Comet EV Finance Options: एमजी कॉमेट ईवी इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए सबसे सस्ता विकल्प है और इसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 230 किलोमीटर तक की है। 4 लोगों के आराम से बैठने की जगह, छोटी साइज और धांसू फीचर्स की वजह से कॉमेट ईवी भीड़भाड़ वाले शहरों में लोगों को डेली कम्यूट के लिए यातायात का सुगम और सस्ता विकल्प देती है और इसकी कीमत महज 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

जो लोग इन दिनों एमजी कॉमेट ईवी खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना बेहतर विकल्प समझ रहे हैं, उन्हें हम आज इसके दो सस्ते वेरिएंट कॉमेट ईवी एग्जिक्यूटिव और कॉमेट ईवी एक्साइड की आसान फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिलो पर राज करने आई Toyota Fortuner, लुक और फीचर्स में इसका नहीं कोई तोड़।

एमजी कॉमेट ईवी एग्जिक्यूटिव प्राइस-फीचर्स और फाइनैंस विकल्प

एमजी कॉमेट ईवी के बेस वेरिएंट एग्जिक्यूटिव की एक्स शोरूम प्राइस 698,800 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,29,346 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 17.3 kWh की बैटरी लगी है और यह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 41.42 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 110 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। कॉमेट ईवी की सिंगल चार्ज रेंज 230 किलोमीटर तक की है। बाकी वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ खूबियां कम दिखती हैं।

एमजी कॉमेट ईवी एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की आसान फाइनैंस विकल्पों की बात करें तो एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद आप अगर इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको करीब 6.30 लाख रुपये लोन लेगा होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 13,078 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एमजी कॉमेट ईवी के इस वेरिएंट पर आपको करीब 1.55 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

मात्र दो लाख रुपये देकर Tata Punch Ev लाएं घर, इस पर इतनी कम मासिक किस्त है कि आप आसानी से बाकी पैसे चुका सकेंगे, जानिए कीमत और रेंज।

एमजी कॉमेट ईवी एक्साइट प्राइस-फीचर्स और फाइनैंस विकल्प

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को कड़ी टक्कर दे रही एमजी कॉमेट ईवी के एक्साइट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7,88,000 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,21,585 रुपये है। बेस मॉडल के मुकाबले कॉमेट ईवी के इस वेरिएंट में बेहतर फीचर्स हैं। अब फाइनैंस के बारे में बताएं तो आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ कॉमेट ईवी एक्साइट वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको करीब 7.22 लाख रुपये लोन लेना होगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको करीब 15 हजार रुपये अगले 60 महीने तक के लिए ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस इलेक्ट्रिक कार को फाइनैंस कराने पर 1.77 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment