दिलो पर राज करने आई Toyota Fortuner, लुक और फीचर्स में इसका नहीं कोई तोड़।

भारत में एसयूवी खरीदने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा और फुलसाइज एसयूवी खरीदने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है। ऐसे में जब फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट की बात होती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के सामने कोई और एसयूवी टिक नहीं पाती। हर महीने फॉर्च्यूनर की 3 से 5 हजार यूनिट तक बिक जाती है। वहीं, इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन, फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियक जैसी गाड़ियां दहाई और सैकड़े में ही सिमट जाती है। आइए, आपको इन पांचों एसयूवी की पिछले महीने की, यानी फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

कितने लोगों ने खरीदी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर को पिछले महीने 3,395 ग्राहकों ने खरीदा। दूसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर रही, जिसे 168 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर रही जीप मेरिडियन को महज 127 लोगों ने खरीदा। वहीं, चौथे स्थान पर रही फॉक्सवैगन टिगुआन को 102 नए ग्राहक पिछले महीने मिले। स्कोडा कोडियक को बीते फरवरी में महज 89 ग्राहकों ने खरीदा। यहां बताना जरूरी है कि एमजी ग्लॉस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन को छोड़ बाकी सभी फुलसाइज एसयूवी की बिक्री में सालाना रूप से गिरावट देखने को मिली है।

भारत में Toyota Urban Cruiser Taisor की लॉन्चिंग, 7.73 लाख रुपये में, मिलेगी Tata को जबरदस्त टक्कर।

फॉर्च्यूनर समेत पांचों फुल साइज एसयूवी की कीमतें

आपको अब कीमतों के बारे में बताएं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, एमजी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम प्राइस 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 43 लाख रुपये तक जाती है। जीर मेरिडियन की एक्स शोरूम प्राइस 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये तक है। इसके बाद फॉक्सवैगन टिगुआन की एक्स शोरूम प्राइस 35.17 लाख रुपये और स्कोडा कोडियक की एक्स शोरूम प्राइस 38.50 लाख रुपये से लेकर 41.99 लाख रुपये तक है।

इन सबके बीच आपको बता दें कि भारत में नेताओं, बिजनेसमैन और ठेकेदारों के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी काफी प्रचलित है। यह एसयूवी अपने पावरफुल लुक और धांसू इंजन की वजह से लोगों को काफी पसंद आती है। वहीं, इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों में फॉर्च्यूनर के मुकाबले बेहतर फीचर्स तो हैं, लेकिन यह टोयोटा की धांसू एसयूवी से मुकाबला नहीं कर पाते हैं।

नई Maruti Dzire को और बेहतर बनाने के लिए इसमें सनरूफ और बड़ी स्क्रीन के साथ 360 डिग्री कैमरा शामिल किया गया, जानिए कब होगी लॉन्च।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment