Tecno Pop 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी पावर के साथ मात्र 7 हज़ार में खरीदें।

भारत में एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। Tecno कंपनी ने भारत में Tecno Pop 7 Pro लॉन्च कर दिया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी की सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं कि इसकी कीमत क्या है और इस फोन की क्या खासियत है।

क्या है फोन की खासियत?

इस स्मार्टफोन में 1612X720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस है।

कैमरा की बात करें तो डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 10 वाट चार्जिंग वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

क्या है इसकी कीमत?

Tecno Pop 7 Pro को दो मॉडल में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,799 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *