Mahindra Thar EV जल्द ही लॉन्च होगी, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट में 4X4 भी दिया जाएगा, जबरदस्त फीचर्स के साथ उतरेगी इंडियन मार्केट में।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (M&M) का ग्लोबल इवेंट 15 अगस्त 2023 को साउथ अफ्रीका में होना है, इस इवेंट में फाइव-डोर थार फाइव-डोर थार और स्कॉर्पियो N पिकअप ट्रक के कॉन्सेप्ट को भी इस ग्लोबल इवेंट में अनवील किया जाएगा।

लेंडर फ्रेम या बॉडी ऑन फ्रेम पर होगी?

अब ऐसी रिपोर्ट निकलकर आ रही है कि इस ईवेंट में कंपनी थार के इलेक्ट्रिक वर्जन के कॉन्सेप्ट को भी अनवील कर सकती है? और थार के इस EV कॉन्सेप्ट के बारे में अभी यह नहीं बताया गया है कि यह सेम लेंडर फ्रेम या बॉडी ऑन फ्रेम सेटअप पर होगी।

इस EV कॉन्सेप्ट में 4X4 दिया जाएगा

या नए डेडिकेटेड EV प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, अभी सिर्फ गाड़ी का कॉन्सेप्ट वर्जन ही शोकेस किया जाएगा, थार के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट में 4X4 दिया जाएगा, ऑफ रोड लवर के लिए ये काफी अच्छी खबर है, इस गाड़ी से यह फीचर नहीं छीना जाएगा, जिस फीचर के लिए थार मानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *