Ola, Ether की हो गई बत्ती गुल; 212 km रेंज देनेवाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लौंच.

Simple One Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कई बड़ी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण में हाथ आजमाया है। स्टार्टअप बेस कंपनियां भी शानदार इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं। इसी तरह अब एक लोकप्रिय स्टार्टअप कंपनी Simple Energy (सिंपल एनर्जी)  ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार रेंज बाजार में उतार दी है।

Simple One (सिंपल वन), जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा हो रही है और जिसका कई दिनों से इंतजार था, आखिरकार वह लॉन्च होने जा रही है। स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर कंपनी का पहला ईवी है। लेकिन लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग को शानदार रिस्पॉन्स दिया। कम कीमत, अच्छा माइलेज, शानदार लुक्स और कंपनी द्वारा दी जाने वाली सेल्स आफ्टर सर्विस की वजह से इस स्कूटर की बुकिंग के लिए कतारें लगी रहीं।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी है कि, हमारा स्कूटर सबसे ज्यादा रेंज ऑफर करता है। 5 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाला यह स्कूटर 212 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर आराम से 200 km चलाई जा सकती है। इसे 80% चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर से बैटरी को डेढ़ घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह देश के उन चुनिंदा स्कूटर्स में से एक है जिसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। क्योंकि एक रेगुलर पेट्रोल स्कूटर की टॉप स्पीड 100 के आसपास होती है।

इस स्कूटर को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि इस गाड़ी का वजन भी कम है। किसी भी रेगुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 ड्राइविंग मोड होते हैं। इस स्कूटर में 4 ड्राइविंग मोड हैं। जिसमें इको, डैश, राइड और सोनिक शामिल हैं। इस सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment