इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार की लीडिंग कंपनी ओला ने बिक्री के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा एलान किया. कंपनी ने जानकारी दी है कि फरवरी के महीने में 35000 रजिस्ट्रेशन हासिल किए हैं. इस रजिस्ट्रेशन की बदौलत कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन 2W सेगमेंट में अपनी लीडिंग पोजीशन को बरकरार रखा है. आधिकारिक बयान में बताया कि कंपनी की दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में 42% की बाजार हिस्सेदारी है. ये आंकड़े कंपनी के अभी तक के एक महीने के सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन को दिखाता है. साल दर साल के आधार पर कंपनी ने 100 फीसदी की उछाल दर्ज किया है.
तीन महीनों में 1,00,000 रजिस्ट्रेशन
बीते करीब तीन महीनों में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने लगभग 1,00,000 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2023 में एक ही महीने में 30,000 रजिस्ट्रेशन दर्ज कराए थे. अभी तक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ऐसा किसी भी कंपनी ने नहीं किया है. ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कंपनी की इस सफलता का श्रेय बढ़ते S1 स्कूटर पोर्टफोलियो और तेजी से बाजार में बढ़ती हुई पकड़ को दिया है. खंडेलवाल ने आगे कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता और बेहतर कीमतों पर मौजूद अच्छी क्वालिटी वाले ईवी में निवेश करने की आदतों के चलते कंपनी को एक नई उड़ान मिली है.
कंपनी को ग्राहकों का सपोर्ट
खंडेलवाल ने आगे कहा कि “हमारे लगातार बढ़ते S1 स्कूटर पोर्टफोलियो के साथ-साथ ग्राहकों का अधिक जागरूक होना भी इसके पीछे का एक कारण है. अब ग्राहक बेहतर प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छी क्वालिटी वाले दोपहिया वाहनों पर निवेश करना चाहते हैं. हम सर्वोत्तम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स और मजबूत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे के साथ अपने बाजार की लीडरशिप को जारी रखने में आश्वस्त हैं.
कंपनी ने अपने स्ट्रैटेजिक मूव के तहत ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनी च्वाइस बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, चार्जिंग नेटवर्क और बैटरी वारंटी को शामिल करते हुए एक नई सीरीज की शुरुआत की है. कंपनी ने S1X (4kWh) की लॉन्चिंग के साथ कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 6 अलग-अलग कैटेगरी और कीमतों के आधार पर ग्राहकों को नए ऑप्शन दिए हैं. जो ग्राहकों की रेंज की जरूरतों को पूरा करते हैं.ओला की आगे की प्लानिंगओला इलेक्ट्रिक ने अपने सर्विसेज नेटवर्क को 50% तक बढ़ाने की स्कीम बनाई है. ये स्कीम अप्रैल 2024 तक देश भर में 600 सेंटर्स तक पहुंच जाएगी. इसके बाद ग्राहक अब ऐड-ऑन वारंटी का विकल्प चुन सकते हैं. इन विकल्पों के जरिए ग्राहक 4,999 की मामूली शुरुआती कीमत पर वाहनों की वारंटी को 125000 किमी तक बढ़ा सकती है.
Thar से बेहतर है Maruti Jimny, बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में आते ही मचाई धूम।