Thar से बेहतर है Maruti Jimny, बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में आते ही मचाई धूम।

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ कहावत सटीक बैठती है। कंपनी ने इसे धूम-धाम से भारत में लॉन्च किया था और कहा जा रहा था कि यह मारुति सुजुकी के लिए गेमचेंजर साबित होगी। जिम्नी के जिप्सी के नए अवतार के तौर पर भले पेश किया, लेकिन यह अपने सेल्स चार्ट के साथ ही बाकी मामलों में भी फिसड्डी साबित हो रही है। दरअसल, बिक्री के ताजा आंकड़ों ने यह साबित कर दिया है कि जिम्नी ग्राहकों की नजर से उतर गई है और बंपर छूट और दाम कम करने के बावजूद इसे ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।

पिछले महीने बस 163 यूनिट बिकी

बीते जनवरी 2024 में जिम्नी मारुति सुजुकी की सबसे कम बिकने वाली कार रही और इसे महज 163 ग्राहकों ने खरीदा। इससे पहले दिसंबर 2023 में इसे 730 ग्राहकों ने खरीदा था। ऐसे में जिम्नी की बिक्री में मासिक रूप से भी बंपर गिरावट आई है। जिम्नी को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था और करीब महीने के दरमियां लगभग हर महीने इसकी बिक्री में गिरावट हो रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी को लोगों ने नकार दिया था और अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी महिंद्रा थार के सामने यह बौनी साबित हुई है।

Citroen की इस नई 7 सीटर कार ने जीता लाखों लोगों का दिल, धांसू फीचर्स के साथ मिलेंगी इतनी सस्ती।

तमाम कोशिशें कर लीं, लेकिन…

आपको बता दें कि पिछले साल जून में मारुति सुजुकी जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद सााल के आखिर में इसका थंडर ए़डिशन लॉन्च किया, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस महज 10.74 लाख रुपये थी। कंपनी ने जिम्नी की बिक्री बढ़ाने के लिए और भी कई उपाय किए, जो कि प्राइस कट के साथ डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स के रूप में थे, लेकिन समय बीतते इसका कुछ भी फायदा दिख नहीं रहा है। दरअसल, ग्राहक इसकी थार से तुलना करते हैं और लुक और डिजाइन के मामले में जिम्नी पीछे छूट जाती है।

इस वजह से जिम्नी पर भारी पड़ जाती है थार

भारतीय मानसिकता ऐसी है कि ऑफ-रोड एसयूवी को मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और मस्कुलर प्रजेंस का प्रतिनिधि माना जाता है, ऐसे में महिंद्रा थार लोगों की फेवरेट बन जाती है और अच्छे पावर-फीचर्स के बावजूद मारुति सुजुकी जिम्नी अपने कमजोर लुक की वजह से पीछे रह जाती है। कम दाम वाले जिम्नी थंडर एडिशन को बाद में डिसकंटीन्यू कर दिया गया।

50MP कैमरे और कुछ खास फीचर्स के साथ Realme जल्द लॉन्च करेगा अपना सस्ता स्मार्टफोन, जानिए इसके बारे में।

जिम्नी की कीमतें देख लें

अब आपको मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों के बारे में बताएं तो बेस मॉडल जेटा मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये है। इसके बाद जिम्नी अल्फा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये, जिम्नी जेटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.84 लाख रुपये, जिम्नी अल्फा डुअल टोन मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये, जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 14.79 लाख रुपये और जिम्नी अल्फा डुलअ टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.95 लाख रुपये है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment