Maruti Jimny: मारुति सुजुकी कंपनी की अपकमिंग सुजुकी जिम्नी Five-door 7 जून को लांच होगी और यह गाड़ी 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ लांच की जाएगी, जिसमें आपको फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटो गियर बॉक्स का ऑप्शन ऑफर किया जाएगा, लेकिन अब ऐसी न्यूज़ निकल कर आ रही है कि, आपको इस गाड़ी में टू-व्हील ड्राइव (2WD) वाला वर्जन ऑफर नहीं किया जाएगा, जो महिंद्रा थार में ऑफर किया जाता है, और यह ऑफरोडिंग का एक एहम फीचर है।
Maruti Jimny Expected Price
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी की यह गाड़ी Force Gurkha और Mahindra Thar को कड़ी टक्कर देगी और इस गाड़ी का जो एक्सपेक्टेड प्राइज है वह 10 लाख से 12 लाख के बीच हो सकता है, जो की फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से कम होगा, जिससे इस गाड़ी के सेल्स नंबर इंक्रीज हो जाएंगे, अगर यह इस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च होती है।
Key Specs
आपको इस गाड़ी में 1462cc का इंजन मिलेगा और 103.39 bhp की पावर मिलेगी और यह गाड़ी 4 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑफर की जाएगी और आपको इस गाड़ी में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइव टाइप ऑफर किया जाएगा और यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी और इस गाड़ी में आपको मारुति कंपनी की तरफ से 2 वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे इस Zeta और Alpha।