Maruti Invicto की डिलीवरी हुई शुरू,24 kmpl माइलेज के साथ गाड़ी में अच्छी स्पेस मिलेगी और साथ ही जबरदस्त फीचर्स।

Maruti Invicto: मारुति सुजुकी कंपनी ने रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड मारुति इनविक्टो को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹24.79 लाख से शुरू है, यह गाड़ी सिंगल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन में अवेलेबल हैं और इस गाड़ी में 2 वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे Zeta Plus और Alpha Plus।

Maruti Invicto की डिलीवरी हुई शुरू

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप MPV गाड़ी की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है और इस गाड़ी में 2.0 लीटर एटकिनसन मोटर दी गई है, इस गाड़ी के आठ सीटर वेरिएंट Zeta Plus की कीमत ₹24.84 लाख से शुरू है टॉप वेरियंट Alpha Plus की कीमत ₹28.42 लाख से शुरू है।

सीटिंग कैपेसिटी, सेफ्टी फीचर और बूट स्पेस

यह गाड़ी सात और आठ सीटर कपैसिटी के साथ आती है गाड़ी की बूट स्पेस 239 लीटर की है और तीसरी रो वाली सीट को टम्बल डाउन करने के बाद गाड़ी की बूट स्पेस 690 लीटर की मिलती है और इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *