बवाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai की लग्जरी कार, लुक से लेकर फीचर्स सब कुछ मिलेंगे शानदार।

Hyundai i10: हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की हैचबैक सेगमेंट में कई कारें मौजूद हैं। जिनमें हुंडई आई10 (Hyundai i10) भी शामिल है। कंपनी ने इस कार को मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस कार में आपको ज्यादा माईलेज के साथ ही बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए कंपनी आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है।

Tata की पतलून गीली करने Hyundai ने लांच की अपनी SUV कार, माइलेज और फीचर्स में सबसे बेस्ट 

Hyundai i10 इंजन

हुंडई आई10 (Hyundai i10) हैचबैक के इंजन की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 78.9 bhp का अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 111.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। यह 5-सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और कंपनी इसमें 16.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज उपलब्ध कराती है।

Hyundai i10 कीमत

हुंडई की हैचबैक आई10 अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। यह बाजार में 3.79 लाख रुपये से 6.55 लाख रुपये की कीमत पर मिल रही है। हालांकि इसके पुराने मॉडल की बिक्री इससे काफी कम कीमत पर हो रही है। अगर आप कम बजट में इस कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कार में एसी रेंज नहीं मिलेगी 550Km की धांसू रेंज के साथ Kia लाइए शानदार कार, जाने पूरी डीटेल्स।

Hyundai i10 ऑफर डिटेल्स

Carwale वेबसाइट हुंडई आई10 (Hyundai i10) हैचबैक के पुराने मॉडल को सेल कर रही है। यहाँ पर इस कार के 2010 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। नोएडा में मौजूद यह पेट्रोल इंजन कार 70,105 किलोमीटर तक चली हुई है। इसका कंडीशन अच्छा है और यहाँ पर इसे 1.2 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है।

हुंडई आई10 (Hyundai i10) हैचबैक के 2012 मॉडल को Carwale वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस कार का कंडीशन अच्छा है और इसे 90,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी मिल जाता है। इस कार के लिए यहाँ पर 1.5 लाख रुपये की मांग की गई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment