इलेक्ट्रिक कार में एसी रेंज नहीं मिलेगी 550Km की धांसू रेंज के साथ Kia लाइए शानदार कार, जाने पूरी डीटेल्स।

Kia एक ऐसी कंपनी जिन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया यूरोप, जापान ब्रिटेन, उत्तर कोरिया इत्यादि देशों में अपना पूरा कब्जा बना रही है। आज के समय में किया के जितने ही मॉडल मार्केट में आए हैं वह बहुत ही इंप्रेसिव है। यह ईबी एमपी प्रोडक्ट में से उभर कर आया है। इसकी डिजाइन बहुत ही बोल्ड तरीके से की गई है। इस कार के खुलासा कोरिया कंपनी के द्वारा एक सेमिनार में की गई है। यदि आप भी किया कर के शौकीन है। और इसे खरीदना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि यह जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है।

इस कंपनी को भारत में E-GMP कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह हुंडई मोटर ग्रुप इलेक्ट्रिक बाहर में शामिल है। EV6 मॉडल के अनुसार TV9 को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।

आपका इंतजार हुआ खत्म Maruti ने लॉन्च कि सबसे सस्ती और शानदार Car, ₹65000 के डिस्काउंट के साथ अभी खरीदें।

Kia Electric Car परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो बीएमडब्ल्यू जैसे कार को पीछे छोड़ने वाली है क्योंकि इस नई जनरेशन को देखते हुए अप्रैल महीने तक भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। 7 सीटर 1 ट्रांसमेसी के साथ मार्केट में जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें जो इलेक्ट्रिक न्यू 3 रो दिए गए हैं। जो एक्सयूवी के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।

Kia Electric Car फीचर

इसमें 12 एलईडी का प्रोजेक्टर दिया जाता है। इसके बाहर के जो 6 प्रोजेक्टर है वह हाई बीम हेडलैंप का कार्य करता है। ब्लैक पैनल के साथ 360 डिग्री कैमरा रोटेट, रडार सेंसर, 10.2 टच स्क्रीन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक फ्लैग, पैनल में एलईडी इंटीग्रेटेड, 99.8 KW बैटरी, 379 हौस्पॉट व्हीकल, रियल पावर 215 hp 4400-9000rpm, रियल टॉक 258 FT से लेकर 200 आरपीएम, लेंथ 5000 मीमी यह 400 से 500 किलोमीटर की रेंज देती है।

महंगे SUV के मार्केट डाउन करने आई Tata की Facelift, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग।

Features & Option

12.3 निविया प्लस किया कनेक्ट, 12.3 गज प्लास्टर, एचडी रेडियो, सैटलाइट रेडियो, 8 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्ज, डिजिटल 5 इंच सेगमेंट, डिस्पले स्मार्ट, रिमोट स्टार्ट के साथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले इत्यादि फीचर दिए जाते हैं।

EV Motor

इंजन टाइप परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटो बैटरी पावर 318kw, बैटरी टाइप li-on battery, बैट्री कैपेसिटी 180.9 Ah, बैटरी एनर्जी 99.8 के कॉल वोल्टेज 552 वोल्ट इत्यादि एडवांस्ड फीचर एव मोटा में दिया जाता है।

Kia Car Design

बोल्ड और कॉन्फिडेंस विजुअल प्रेजेंस के साथ नई अपॉर्चुनिटी को देखते हुए यूनाइटेड फिलासफी से इंस्पायर होकर इस किया एक्सयूवी का डिजाइन किया गया है।

Kia कब होगी लॉन्च और इसकी कीमत कितनी होगी।

एक बैठक में सभी विदेशी कंपनियां जैसे अमेरिका यूरोप लैटिन ब्रिटेन रूस इत्यादि कंपनी का कहना है कि इस कर की लॉन्च 2024 के छठे महीने के आसपास की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक में बता दो कि भारतीय मार्केट में इसे लांच होने में करीबन 1 साल का समय लगेगा। और यह भारतीय बाजारों में तहलका मचा देगी क्योंकि इस प्रकार की कीमत मात्र 80 लाख न होने वाली है। इसके मॉडल एवं फीचर बीएमडब्ल्यू जैसे गाड़ी को पीछे छोड़ने वाली है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment