अरे भाई.. अभी ना पाओगे तो बाद में पछताओगे, Alto की कीमत में मिल रहीं Hyundai की धाकड़ कार

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की पॉपुलर एसयूवी है। जिसका नाम कई बार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की बाजार में कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये के बीच रखी है। लेकिन कई ऑनलाइन वेबसाइट इसे इससे काफी कम कीमत पर बेच रही हैं। यहाँ पर Carwale वेबसाइट द्वारा ऑफर किए जा रहे कुछ डील के बारे में आप जान सकते हैं।

Hyundai Creta E 1.6 Petrol के 2018 मॉडल को आप Carwale वेबसाइट से 3.5 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। 56,000 किलोमीटर तक चली ये एसयूवी जोधपुर में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल इंजन लगा है और इसे काफी मेन्टेन करके रखा गया है।

Hyundai Creta E 1.6 Petrol के 2017 मॉडल को आप Carwale वेबसाइट से 4 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। 45,000 किलोमीटर तक चली ये एसयूवी बरेली में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल इंजन लगा है और इसे काफी मेन्टेन करके रखा गया है।

Hyundai Creta E 1.6 Petrol के 2017 मॉडल को आप Carwale वेबसाइट से 5 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। 20,000 किलोमीटर तक चली ये एसयूवी हाजीपुर में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल इंजन लगा है और इसे काफी मेन्टेन करके रखा गया है।

Hyundai Creta E Plus 1.4 CRDI के 2017 मॉडल को आप Carwale वेबसाइट से 5 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। 50,000 किलोमीटर तक चली ये एसयूवी हैदराबाद में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें डीजल इंजन लगा है और इसे काफी मेन्टेन करके रखा गया है।

Hyundai Creta E Plus 1.4 Base के 2015 मॉडल को आप Carwale वेबसाइट से 5 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। 50,000 किलोमीटर तक चली ये एसयूवी फरीदाबाद में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें डीजल इंजन लगा है और इसे काफी मेन्टेन करके रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *