रेंज के साथ सबको मार्केट से उखाड़ फेंकने लॉन्च हुई Honda Elevate की यह धांसू कार, फीचर्स और कीमत भी जानिए 

होंडा एलिवेट भारतीय बाजार में कार निर्माता का सबसे नया उत्पाद है, जो कंपनी के आजमाए हुए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है.

होंडा इंडिया ने एलिवेट एसयूवी और अमेज सेडान को अब आर्मी कैंटीन स्टोर यानी CSD में भी उपलब्ध कर दिया है. अब देश के जवान देशभर के आर्मी कैंटीन स्टोर पर दोनों कारों को किफायती दर पर खरीद सकेंगे.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हमारे वर्दीधारी नायकों के लिए होंडा एलिवेट की उपलब्धता बढ़ाना एक विशेषाधिकार है. यह पहल हमारे देश की सेवा करने वालों को उच्च गुणवत्ता वाले होंडा उत्पादों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है.”

Thar से बेहतर है Maruti Jimny, बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में आते ही मचाई धूम।

होंडा एलिवेट भारतीय बाजार में कार निर्माता का सबसे नया उत्पाद है, जो कंपनी के आजमाए हुए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. यह एसयूवी मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है. होंडा सिटी से लिया गया यह इंजन 119bhp की पॉवर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है. हालांकि, होंडा सिटी के विपरीत, एलिवेट में हाइब्रिड इंजन नहीं मिलता है.

होंडा एलिवेट में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस तकनीक जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो पहले से ही सिटी और सिटी हाइब्रिड में उपलब्ध हैं.

कम बजट वालो के लिए है खुशखबर अब सस्ते में मिलेगा OnePlus का ये शानदार फोन, जानिए इसके फीचर्स के बारे में।

अगर कीमत की बात करें तो होंडा एलिवेट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से शुरू होकर 15,99,900 रुपये तक जाती है. कंपनी एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट में 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 16.92 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है.

700Km की तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक कार, धांसू लुक और फीचर्स के साथ मिलेंगी इतनी सस्ती।

.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment