Creta की पतलून गीली करने सस्ते बजट में लांच हुई Mahendra की नई कार, माइलेज 27kmpl में सबसे बेस्ट

New XUV300: महिन्द्रा कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में 2 नए मैनुअल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया हैं कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV XUV300 के लिए, जिसकी कीमत ₹7.99 लाख से शुरू होगी और इस गाड़ी के सभी W4 वेरिएंट में Sunroof मिलेगा।

New XUV300: कीमत और ट्रांसमिशन

इस गाड़ी के दूसरे नए टर्बो स्पोर्ट W4 वेरिएंट की कीमत ₹9.29 लाख से शुरू होती है और यह वेरिएंट सिर्फ सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल होगा जो 131hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और वही पर दूसरा नया W2 वेरिएंट 110hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

New XUV300: सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और EBD के साथ ABS भी दिया लिया है और सभी टायरों में डिस्क ब्रेक दी गई है और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और की किआ सोनेट को कड़ी टक्कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *