9 सीटर Bolero जल्दी होंगी लांच, लंबे सफर व बड़े परिवार के लिए बनेंगी सहारा, फिचर्स चुरा रहें दिल

अब देश ही नहीं दुनियाभर में एसयूवी खरीदने की पसंद बढ़ती जा रही है। एसयूवी 7 सीटर की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिलता है। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा की एसयूवी लोगों का दिल जीत रही है, जो अब नया चमत्कार करने जा रही है। महिंद्रा कंपनी अब जल्द ही 9 सीटर एसयूवी की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही है, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रही है।

आप अब 7 सीटर भूलकर महिंद्रा की नई गाड़ी को खरीद सकते हैं। महिद्रा बोलेरो नियो प्लस मार्केट में जल्द लॉन्च होगी, जिसका वेरिएंट एसयूवी होगा। कंपनी ने इसकी लॉचिंग के लिए काम शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

बोलेरो नियो प्लस की कितनी हो सकती है कीमत

बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा अब जल्द ही बोलेरो नियो प्लस की लॉन्चिंग कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। चर्चा है कि सितंबर महीने में कंपनी गाड़ी की लॉन्चिंग कर सकते हैं जिसे लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

मार्केट में लॉन्च होने वाली नई एसयूवी गाड़ी कीमत की बात करें तो मिनिमम 10 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। कंपनी महिद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम से बाजार में उतारने वाली गाड़ी को 7 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयाारी में है। वहीं, महिंद्रा की नई कारें 7-सीटर से लेकर 9-सीटर तक होने की संभावना है। वहीं, महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी की लंबाई 4,400 मिमी तो चौड़ाई 1,795 MM रह सकती है।

जानिए गाड़ी के फीचर्स

धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस गाड़ी में 2.2L का डीजल इंजन शामिल किया गया है। गाड़ी में दिया जाने वाला इंजन स्कॉर्पियो-एन में भी उपयोग हो रहा है। जानकारी के अनुसार, नियो प्लस के लिए री-ट्यून करने वाली है। इसके अलावा एसयूवी गाड़ी में 2-DIN ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हो सकती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment