Royal Enfield के लुक को मात देने आई ये Yamaha की धमाकेदार बाकी पूरी कीमत….

Yamaha FZ X Chrome Color Variant: भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान Yamaha ने अपनी बाइकों की पूरी रेंज को प्रदर्शित किया है। जिसमें कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक एफजेड एक्स (Yamaha FZ X) भी शामिल थी। अब कंपनी ने अपनी इस बाइक के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है। जिसमें आपको क्रोम फिनिश मिलता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) को 1.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Yamaha FZ X Chrome Color Variant बुकिंग

कंपनी को अपनी इस बाइक से काफी उम्मीदें है। ऐसे में कंपनी ने बिक्री में इजाफा करने के लिए यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) पर एक स्पेशल ऑफर जारी किया है। जिसके तहत पहली 100 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी डिलीवरी के वक्त एक कैसियो जी शॉक घड़ी फ्री देगी।

Nothing के इस फोन ने मार्केट में मचाया तहलका, अपने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होते ही ग्राहकों में खरीदनें की मची लुट।

Yamaha FZ X Chrome Color Variant इंजन

यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पहले के तरह ही एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 12.2bhp की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी की माने तो इस बाइक में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज आपको मिल जाता है।

2 लाख के बंपर डिस्काउंट में खरीदें Tata की तगड़ी इलेक्ट्रिक कार, शानदार बैटरी पैक के साथ अभी लाइए अपने घर।

Yamaha FZ X Chrome Color Variant फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ ही रियर व्हील में डिस्क ब्रेक और फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS उपलब्ध कराती है। इसमें आपको मल्टी-फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और ब्लूटूथ-सक्षम Y-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। बाजार में यह बाइक Suzuki Gixxer, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइक से मुकाबला करती है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment