ये रहा Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन, जबरदस्त फीचर्स देख Oppo यूज़र्स के उड़ जायेंगे होश।

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपने ग्राहकों का खास ध्यान रखती है। वीवो अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए – नए फीचर्स वाले हैंडसेट लेकर आती रहती है। आपको वीवो के हर बजट वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। यदि आप वीवो के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो कंपनी बहुत जल्द एक नया फोन Vivo Y200 5G से पर्दा उठा सकती है। कथित तौर पर आगामी स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले Google Play कंसोल पर देखा गया था। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो विवो Y200 5G को अक्टूबर महीने के अंत तक पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है।

द टेक आउटलुक की एक पिछली रिपोर्ट में विवो Y200 5G में शामिल किये जाने वाले फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। डिवाइस को 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC चिप का इस्तेम्मल किया जा सकता है। इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन होने की बात कही गई है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है।

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन को Google Play कंसोल पर भी देखा गया था। Vivo Y200 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कंपनी पहले ही Vivo Y200 5G के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर चुकी है। हालांकि, अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।

यदि आप वीवो के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई बढ़िया फोन खरीदने की सोच रहे थे, आपको पास अच्छा मौका है। क्योंकि, आप फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खुद के लिए एक बढ़िया सा फोन खरीद सकते हैं। दोनों ही वेबसाइट पर इस समय तगड़ी सेल चल रही है, जिसका आप लाभ उठाकर आधे से भी कम दाम में हैंडसेट खरीद सकते हैं। सेल के तहत कई कंपनियों के स्मार्टफोन को सस्ते दाम में लिस्ट किया गया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment