Vivo Y200 5G: वीवो कंपनी ने भारत में अपना वीवो Y200 5G स्मार्टफोन अब 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। पहला 8GB और 128GB मॉडल, दूसरा 8GB और 256GB मॉडल। इनकी कीमत नीचे आर्टिकल में बताई गई है।
Vivo Y200 5G: ₹2,000 कैशबैक ऑफर मिल रहा है
8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत Flipkart पर ₹21,380 है। 8GB और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹23,999 है। अगर आप ₹2,000 बैंक कैशबैक ऑफर क्लेम कर पाते हैं, तो फोन की कीमत ₹2,000 और कम हो जाएगी।
15 मिनट में फूल चार्ज होगा ये धांसू फोन, लॉन्च होते ही मार्केट में मची लुट।
₹19,380 रुपये में खरीदें?
कैशबैक ऑफर अवेल करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को ₹19,380 रुपए में खरीद सकते हैं, 8GB और 128GB वेरिएंट को और इसके साथ 8GB और 256GB वेरिएंट को आप ₹21,999 में खरीद सकते हैं।
स्नैपड्रेगन 4 जेन 1 मोबाइल प्लेटफार्म प्रोसेसर
फोन में 6.67-इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ और स्नैपड्रेगन 4 जेन 1 मोबाइल प्लेटफार्म प्रोसेसर दिया गया है, एड्रेनो GPU के साथ यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा, फन टच OS 13 के साथ।
मार्केट में तहलका मचाने आया OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स।