64MP कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo का ये सस्ता स्मार्टफोन, देखें खासियत और कीमत।

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो (Vivo) इन दिनों धमाल कर रही है। कंपनी ऐसे ऐसे फ़ोन को लाँच कर रहा है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। इस कड़ी में विवो (Vivo) ने घरेलू मार्केट चीन में कंपनी इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने Vivo X80 lite फ़ोन में कैमरा और प्रोसेसर की अच्छी खासियत दी है।ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह कि कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत काफी है।

चीन की कंपनी Vivo ने अपनी X series से एक नया स्मार्टफोन Vivo X80 lite को लांच कर दिया है। यह कंपनी के Vivo X80 का lite वर्जन है। इस स्मार्टफोन को भारत में लांच कब करेंगे इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। आइए जानते है कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

Vivo X80 Lite की कीमत

Vivo X80 Lite स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 35,224 रुपये है।

Vivo X80 lite के फीचर्स

Vivo X80 lite में प्रोसेसर के मामले में कंपनी ने MediaTek Dimensity 900 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है। तो वहीं फोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन की स्क्रीन HDR10+ को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप के मामले में Vivo X80 lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा OIS फीचर के साथ मौजूद है। साथ ही 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

इस फोन में 6.44 इंच की स्क्रीन से AMOLED डिस्प्ले मिल मिलेगा। फोन में 1080 × 2404 पिक्सल का resolution दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Vivo X80 lite फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही फोन में expandable मेमोरी का विकल्प भी दिया गया है। यह फोन Android 12 के साथ लांच हुआ है। इसमें 4,400 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 44 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment