Vivo X Fold 3 Series Details: वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इससे जुड़ी कई डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. लीक जानकारी से सामने आया है कि वीवो की फोल्डेबल सीरीज में Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro शामिल हो सकते हैं. V3 चिप के साथ इस स्मार्टपोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जाएगा.
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo (चीन की एक वेबसाइट) पर पोस्ट करते हुए बताया कि Vivo X Fold 3 Pro में 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच की मेन फोल्डिंग डिस्प्ले हो सकता है. कैमरे की बात करें तो इनमें 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं. साथ ही इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B कैमरा दिया जा सकता है.
Vivo वी30 सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक
इससे पहले Vivo V30 सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारियां भी लीक हो गई थीं. एक टेक टिपस्टर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि Vivo V30 सीरीज की संभावित कीमत 33 हजार 999 रुपये तो V30 Pro की कीमत 41 हजार 999 रुपये हो सकती है. फोन का लीक टीजर सामने आने के बाद पता चला कि अपकमिंग स्मार्टफोन की इस सीरीज में स्क्रीन पर टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा, जो सेल्फी कैमरा के लिए प्लेस किया गया होगा.
इससे पहले वीवो ने तारीख का एलान करते हुए बताया था कि वीवो वी30 और वी30 प्रो भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जिसका लॉन्चिंग टाइम दोपहर 12 बजे रखा गया है. इस फोन की लाइव लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर होगी. फोन में आपको तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर शामिल हैं. वीवो वी30 स्मार्टफोन्स को एनबीटीसी, टीडीआरए, आईएमडीए और एफसीसी जैसे कई सर्टिफिकेशन्स मिले हुए हैं.