Vivo ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बेस्ट लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ कम कीमत में खरीदें।

नई दिल्ली: Vivo V29 Series Launch: वीवो कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीधे तौर पर कहें तो Vivo ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को भारत में 4 अक्टूबर यानी आज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, जिसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन आते हैं। इन स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Vivo V29 सीरीज की कीमत

Vivo V29 के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये तक रखी गई है।

V29 Pro के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 12GB रैंम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है।

इसके आलावा कंपनी की तरफ से बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी ने फोन की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है। प्रो मॉडल दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में मिल रहा है।

Vivo V29 Specification

Vivo V29 सरीज में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और V29 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB का एक्सटर्नल रैम फीचर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें V29 में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS, 8MP अल्ट्रावाइड लेसं और ऑरा फ्लैश लाइट के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं V29 Pro में अल्ट्रावाइड के अलावा एक 8MP टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का Eye AF ग्रुप फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment