Oppo के इस स्मार्टफोन ने बनाया सबको अपना दीवाना, बेस्ट लुक के साथ मिलेंगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी।

नई दिल्ली: Oppo Find N3 Flip: यदि आप कोई नया फोन खरीदना चाह रहे है तो आपको चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो का एक नया फ्लिप फोन खरीदने को मिल रहा है। जिसका नाम ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप (OPPO Find N3 Flip) है, जिसे दो कलर्स क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि यह फोन स्टाइलिश और फंक्शनैलिटी का कॉम्बो होगा। साथ ही ये काफी पतला होगा जो रेग्यूलर स्मार्टफोन के मुकाबले आधे साइज का होगा। चलिए इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं।

OPPO Find N3 Flip Smartphone Design

ओप्पो द्वारा पोस्ट किए गए एक टीज़र इमेज में फोल्डेबल का डिज़ाइन दिखाया गया है।जहां इसके पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं फोन के दाएं साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया हैं।

OPPO Find N3 Flip Smartphone का स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के इस Flip फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इसमें 3.26 इंच की कवर AMOLED स्क्रीन भी होगी। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC दिया जाएगा। वहीं इसमें 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। जो एंड्रॉयड 13- के आधार पर काम करेगा।

कैमरा क्वालिटी के इसमें OIS के साथ 50MP का SonyIMX 890 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP शूटर कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन में मल्टी-एंगल FlexForm के कैमरा मोड मौजूद होंगे जो हैंड्स-फ्री फोटो क्लिक करने में मदद करेंगे। इसके लिए Oppo ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है ताकि फोटोग्राफी करने में दोगुना मज़ा आ जाएं।

हालांकि इस महीने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई फ्लिप फोन लॉन्च होने वाले है जो सैमसंग को सीधी टक्कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *