नई दिल्ली: Vivo V29e 5G smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आया है। जहां कंपनी बहुत ही जल्द अपना Vivo V29e 5G नाम का फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का आधिकारिक vivo India वेबसाइट पर एक टीजर सामने आया है। जहां इस फोन की पहली झलक दिखाई दी है जिसे देखकर लग रहा है कि फोन का डिजाइन जबरदस्त होने वाला है। इसका डिजाइन देख लोग अभी से इसे खरीदने के लिए बेताब हुए जा रहे है। चलिए आपको इसके डिजाइन और कीमत आदि के बारे बताते है।
डिजाइन आया सामने
टीजर में फोन के बैक पैनल का डिजाइन दिखाया गया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि फोन में डुअल कैमरा का सेटअप मिलेगा। इसके कैमरे में OIS का स्पोर्ट होगा। 91Mobiles ने Vivo V29e 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी है। वहीं ये कहा जा रहा है कि V29e 5G में प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 480 5G या 480+ 5G का चिपसेट साथ हो सकता है।
Vivo V29e 5G Camera
कई मीडिया की मानें तो Vivo V29e 5G के रियर पर 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आएगा। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए ऑटोफोकस कैपिसिटी के साथ 50MP का कैमरा साथ मिल सकता है।
Vivo V29e 5G Expected Price
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो यह लगभग 30,000 रुपये में उपल्ब्ध है। इस फोन के दो वेरिएंट पहला 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज साथ आने की उम्मीद है। अगर आप इस फोन को खरीदने की चाह में है तो आपको कुछ समय तक के लिए इंतजार करना होगा इसके बाद आप इसे आराम से खरीद सकेंगे और इसका पूरा लुत्फ उठा पाएंगे।