Vivo के टक्कर में आया Nothing का ये शानदार फोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ होगा आपके बजट में।

नई दिल्ली: Nothing Phone 2A: स्मार्टफोन टेक कंपनी Nothing अपने एक सस्ते स्मार्टफोन की वजह से इस समय काफी चर्चाओं में हैं। जिसपर अभी कंपनी अभी काम कर रही है। इस नए फोन का नाम Nothing Phone 2A हैं, जिसे कंपनी बजट रेंज के अंदर लॉन्च कर सकती है। इस बीच इस नए हैंडसेट का डिजाइन एक्स पर लीक हुआ है, जिसे कई टिपस्टर्स ने शेयर भी किया है। इसमें आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा देखने को मिलेगा। आइए, जानें इस लीक स्पेसिफिकेशन के बारे में…

ऐसा हो सकता है फोन का डिजाइन और लुक

Nothing Phone 2A के डिजाइन और लुक्स की बात करें तो इसमें कंपनी राउंड एजस और मेटल फ्रेम दे सकती है। वहीं इसके बैक साइड में कंपनी का ट्रांसपेरेंट ग्लास नजर आएगा। वहीं इसके कैमरा का प्लेसमेंट राउंड मॉड्यूल में किया है जिसमें 3 LED लाइट्स देखने को मिलेंगी। ध्यान दें, इस फोन का लुक लीक्स आधारित है, इसमें बदलाव हो सकते है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन, देखिए

Nothing Phone 2A में आप ग्राहकों को 50MP के दो अन्य कैमरे साथ में मिलते हैं। सबसे पहला सेंसर इसका सैमसंग S5KGN9 का होगा और दूसरा सैमसंग JN1 का हो सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। जो 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ हैं, इसमें आपको 4950 एमएएच की बैटरी मिल सकती हैं, जो 33 या 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिल सकती है।

कब होगा ये फोन लॉन्च?

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 2A को कंपनी फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च कर सकती है। ये इवेंट 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। लेकिन ध्यान दें, ये सभी जानकारी लीक्स के आधार पर दी गई है।

वहीं इस हैंडसेट से पहले जनवरी में और भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने है जिसमें वनप्लस 12 सीरीज, रेडमी नोट 12 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और वीवो X100 सीरीज आदि हैं। नए साल पर लॉन्च होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन्स हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment