5000mAh बैटरी के साथ iPhone को चारों खाने चित करने लांच हुआ Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देखिए इसके फिचर्स 

Vivo X100 smartphone Launch: चीन की Vive स्मार्टफोन कंपनी , तीन दिन बाद  13 नवंबर 2023 को चीन में अपने X100 सीरीज डिवाइस को लॉन्च करेगी। जैसा आप सब जान ही गए होंगे इस फोन को खरीदने के लिए  प्री- रिजर्वेशन लाइव हो चूका है। अब पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन की 1 मिलियन से अधिक यूनिट प्री-बुक हो चुकी हैं।

Vivo X100 pre- reservation 

प्री- रिजर्वेशन  की बात करे तो वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट से पता चला है कि जल्द ही लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप X100 स्मार्टफोन ने कई प्लेटफार्मों के माध्यम से सिर्फ 7 दिनों में कुल 10 लाख फोन को बुक कर लिया है। इससे यह  पता चल रहा है कि अपकमिंग फोन Vivo के इतिहास में इतनी बड़ी मात्रा में प्री-रिजर्व होने वाला पहला X -सीरीज़ स्मार्टफोन बन गया है इसी वजह से यह फोन बहुत लोगो को पसंद आने वाला है।

Vive X100 features

वीवो के X100 के फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेंशन 9300 चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि दी गई है और डिवाइस एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 कस्टम यूआई पर चलने की संभावना है। स्मार्टफोन में 6.78″ बड़ी AMOLED डिस्प्ले, 2800 x 1260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120342 रिफ्रेश रेट के साथ होने की उम्मीद की जा रही है।

Vive X100 camera

इस फोन के कैमरा की जानकारी यह आई है की इसके डिस्प्ले में सेल्फी  के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने मिल  सकता है और पीछे की तरफ, इस स्मार्टफोन में 50MP (मुख्य) + 50MP (अल्ट्रावाइड) + 64mp (पेरिस्कोपटेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होने की संभावना की जा रही है। 

Vive X100 battery

 इस डिवाइस में बैटरी पावर की बात करे तो इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप देखने को मिल सकती है, और  इसी के साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 1200W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर और  सपोर्टेड चार्जर होने की संभावना जताई जा रही है ।

Vive X100 price

आईए आपको इसकी  कीमत के बारे मे जानकारी देते है vive X100 स्मार्टफोन के 12G2/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,500 रुपये) पहले ही पता लग चुकी है, और X100 Pre डिवाइस के समान स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,500 रुपये) की जानकारी मिल रही है। आपको इस फोन के अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग प्राइस देखने को मिल सकते है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment