Wow पहली बार CNG कार होंगे ऑटोमेटिक, ऐसे करें बुक,Tata ने Maruti को पीछे छोड़ा

Upcoming Tata Tiago CNG and Tigor CNG AMT: बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहली बार सीएनजी सेगमेंट में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) टेक्नोलॉजी को उतारने जा रही है। जी हाँ, कंपनी पहले चरण में अपनी Tiago iCNG AMT और Tigor iCNG AMT को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपनी आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इन दोनों कारों के नए ट्रांसमिशन वेरिएंट के बारे में डिटेल से बताएंगे।

Tata Tiago CNG and Tigor CNG AMT की बुकिंग डिटेल्स

अगर आप ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी मॉडल को खरीदना चाहते हैं। तो आप इसे ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके बुक करा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की नजदीकी डीलरशिप पर जाके भी इसे बुक कराया जा सकता है। इसके बुकिंग अमाउंट के बारे में बात करें तो कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों के लिए 21,000 रुपये की टोकन अमाउंट तय की है।

like to read-110KM रेंज के साथ लांच हुई Kinetic E-Luna, इतनी सस्ती कीमत जान खुश हुए ग्राहक

Personal Loan: यहाँ से 2 मिनट के अंदर ले सकते हैं 2 लाख रूपये तक लोन

कंपनी टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराएगी। जिसमें एक्सटीए सीएनजी , एक्सजेडए+ सीएनजी और एक्सजेडए एनआरजी वेरिएंट शामिल हैं। वहीं टाटा टिगोर सीएनजी (TataTigor CNG) में आपको दो वेरिएंट- XZA CNG और XZA+ CNG  मिलेंगे। इनमें आपको कई कलर विकल्प भी देखने को मिलेंगे।

Tata Tiago CNG and Tigor CNG AMT का इंजन

कंपनी की कार टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) और टाटा टिगोर सीएनजी (Tigor CNG AMT) में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसकी पेट्रोल पर क्षमता 85bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क और सीएनजी पर 72bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की होगी। इन दोनों कारों के बाजार में आने के बाद आपको सीएनजी वेरिएंट में एक ईजी ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment