भारत में Toyota Urban Cruiser Taisor की लॉन्चिंग, 7.73 लाख रुपये में, मिलेगी Tata को जबरदस्त टक्कर।

Toyota URBAN CRUISER TAISOR Price Features: टाटा पंच के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी को टोयोटा ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर है। स्टाइलिश एसयूवी खरीदने वालों के लिए टाइजर बेहतरीन विकल्प बन सकती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेजोड़ फ्यूल एफिसिएंसी के साथ आई टोयोटा टाइजर में कंपनी अडवास्ड टेक्नॉलजी, स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स और सुविधाजनक ड्राइविंग एक्सपीरियंस का दावा कर रही है। चलिए, आपको टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की दुनिया में ले चलते हैं और सारी खासियतों से रूबरू कराते हैं।

6000 रुपए से कम में इस फोन को बेहतर बनाएं, खूबियों की भरमार देखकर आप भी इसे खरीदने से खुदको रोक नहीं पाएंगे।

सभी वेरिएंट के दाम

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर के 1.2 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन से लैस वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :
Taisor E MT- 7,73,500 रुपये
Taisor E MT CNG- 8,71,500 रुपये
Taisor S MT- 8,59,500 रुपये
Taisor S AMT- 9,12,500 रुपये
Taisor S+ MT- 8,99,500 रुपये
Taisor S+ AMT- 9,52,500 रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर के 1.0 लीटर टर्बो इंजन से लैस वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें कुछ इस प्रकार हैं


Taisor G MT- 10,55,500 रुपये
Taisor G AT- 11,95,500 रुपये
Taisor V MT- 11,47,500 रुपये
Taisor V AT- 12,87,500 रुपये
Taisor V MT Dual Tone- 11,63,500 रुपये
Taisor V AT Dual Tone- 13,03,500 रुपये

Tata Tiago EV: नई तकनीक, नए फीचर्स, कीमत में बदलाव के बिना। अब जानें पूरी जानकारी।

लुक-डिजाइन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम गार्निश के साथ ट्रैपजॉइडल प्रीमियम फ्रंट ग्रिल, ट्विन एलईडी डीआरएल, एलईडी फ्रंट लैंप, कनेक्टेड एलईडी रियर कॉम्बी लैंप, डुअल टोन एक्सटीरियर, स्पोर्टी रूफ रेल्स, 16 इंच की मशीन्ड अलॉय व्हील, प्रीमियम इंटीरियर, कंफर्टेबल केबिन, डुअल टोन डैशबोर्ड, सिल्वर मेटल फिनिश ऐक्सेंट, प्रीमियम फैब्रिक सीट्स, फ्लैट बॉटम लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट अरेंजमेंट, अडजस्टेबल सीट हेडरेस्ट, जबरदस्त बूट स्पेस, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट समेत और भी एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स हैं।

खूबियां जबरदस्त

ऑल न्यू टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर को फीचर लोडेड एसयूवी रखा गया है, जिसमें वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फोल्डेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स, ऑल डोर पावर विंडोज, एंटी पिंच टेक्नॉलजी, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले कास्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर से लैस ARKAMYS सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, OTA अपडेट्स, टीएफटी कलर मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, टोयोटा iCONNECT सिस्टम, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी थेफ्ट सिक्यॉरिटी सिस्टम समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की 11000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। टाइजर काफी सारे आकर्षक सिंगल टोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के री-बैज्ड वर्जन टाइजर के साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी और टोयोटा जैनुन ऐक्सेसरीज पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment