अब कोई भी खरीद सकता है Toyota की यह सस्ती 7 सीटर कार, जबरदस्त माइलेज और तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी है काफी कम।

Toyota अपनी दमदार कारो के लिए जानी जाती है ऐसे में टोयोटा ने आखिरकार इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार Toyota Rumion को पेश कर दिया है. लंबे समय से इस कार की चर्चा हो रही थी. टोयोटा की ये नई पेशकश मारुति सुजुकी के मशहूर एमपीवी Maruti Ertiga पर बेस्ड है. फिलहाल इस कार को प्रदर्शित मात्र किया गया है और बहुत जल्द ही इसकी कीमत और बुकिंग डिटेल्स को भी आधिकारिक तौर पर साझा किया जाएगा. लेकिन ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल 7-सीटर कार होगी. टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर – आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक से लैस किया है. आइये जानते है इसके बारे में.

Toyota Rumion का पावरफुल इंजन

इंजन का देखा जाये तो Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा. पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Toyota Rumion का फाडू माइलेज

आपको बता दे की कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं. टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा. ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

Toyota Rumion में आ रहे यह तगड़े फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Rumion के सुरक्षा के हिसाब से सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स का देखा जाये तो इस कार को मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Rumion कि कीमत और मुकाबला

कीमत का देखा जाये तो टोयोटा रुमियन एमपीवी के 6 वैरिएंट्स होंगे – एस एमटी/एटी, जी एमटी, वी एमटी/एटी और एस एमटी सीएनजी। कीमतों की अभी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, यह मारुति सुजुकी अर्टिगा से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इस समय अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। और इसका मुकाबला अर्टिगा से देखने को मिल सकता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment