26 Kmpl के सुपर माइलेज के साथ मार्केट में आई Toyota की धांसू 7 सीटर कार, कीमत कर देंगी हैरान

Toyota Rumion: टोयोटा कंपनी की सेवन सीटर फैमिली कार Rumion का प्राइस इंडियन कार मार्केट के लिए जल्द ही अनाउंस किया जाएगा और यह गाड़ी थ्री-रो कार होगी जो कि मारुति अर्टिगा पर बेस्ड होगी, इस गाड़ी की अब एग्ज़ैक्ट लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगी है।

Toyota Rumion मोस्ट अफोर्डेबल MVP होगी
टाटा कंपनी की यह गाड़ी मोस्ट अफोर्डेबल MVP होगी और यह माइनर कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लॉन्च की जाएगी, इस गाड़ी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा जो फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीडऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मेटेड होगा और इस गाड़ी में फैक्टरी फिटेड CNG किट भी ऑफर की जाएगी।

Toyota Rumion: 26.11 km/kg CNG और 20.11 kmpl पेट्रोल माइलेज

अगर इस गाड़ी के CNG की माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में 26.11 km/kg CNG में माइलेज मिलेंगी और वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन में 20.51 kmpl की माइलेज मिलेगी और मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.11 kmpl के माइलेज मिलेंगी इस गाड़ी की कीमत ₹8.80 लाख से ₹10.70 लाख के बीच हो सकती है।

Toyota Rumion के नोटेबल फीचर्स

इस गाड़ी में 1462cc का इंजन मिलेगा और यह गाड़ी सेवन सीटर स्टिंग कपैसिटी के साथ और इस गाड़ी में सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले ऑटोमैटिक AC, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर मिलेंगे और इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *