भारत में एसयूवी खरीदने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा और फुलसाइज एसयूवी खरीदने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है। ऐसे में जब फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट की बात होती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के सामने कोई और एसयूवी टिक नहीं पाती। हर महीने फॉर्च्यूनर की 3 से 5 हजार यूनिट तक बिक जाती है। वहीं, इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन, फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियक जैसी गाड़ियां दहाई और सैकड़े में ही सिमट जाती है। आइए, आपको इन पांचों एसयूवी की पिछले महीने की, यानी फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।
कितने लोगों ने खरीदी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर को पिछले महीने 3,395 ग्राहकों ने खरीदा। दूसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर रही, जिसे 168 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर रही जीप मेरिडियन को महज 127 लोगों ने खरीदा। वहीं, चौथे स्थान पर रही फॉक्सवैगन टिगुआन को 102 नए ग्राहक पिछले महीने मिले। स्कोडा कोडियक को बीते फरवरी में महज 89 ग्राहकों ने खरीदा। यहां बताना जरूरी है कि एमजी ग्लॉस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन को छोड़ बाकी सभी फुलसाइज एसयूवी की बिक्री में सालाना रूप से गिरावट देखने को मिली है।
22kmpl माइलेज से मार्केट में धूम मचाने आई Maruti की नई धांसू कार, जानिए कितनी होगी कीमत।
फॉर्च्यूनर समेत पांचों फुल साइज एसयूवी की कीमतें
आपको अब कीमतों के बारे में बताएं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, एमजी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम प्राइस 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 43 लाख रुपये तक जाती है। जीर मेरिडियन की एक्स शोरूम प्राइस 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये तक है। इसके बाद फॉक्सवैगन टिगुआन की एक्स शोरूम प्राइस 35.17 लाख रुपये और स्कोडा कोडियक की एक्स शोरूम प्राइस 38.50 लाख रुपये से लेकर 41.99 लाख रुपये तक है।
इन सबके बीच आपको बता दें कि भारत में नेताओं, बिजनेसमैन और ठेकेदारों के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी काफी प्रचलित है। यह एसयूवी अपने पावरफुल लुक और धांसू इंजन की वजह से लोगों को काफी पसंद आती है। वहीं, इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों में फॉर्च्यूनर के मुकाबले बेहतर फीचर्स तो हैं, लेकिन यह टोयोटा की धांसू एसयूवी से मुकाबला नहीं कर पाते हैं।
OnePlus के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, अब इतने सस्ते में मिलेंगे इतने शानदार फीचर्स।