अगर आपका भी बजट कम है तो मात्र 7,999 में खरीदें Tecno का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, बेस्ट लुक के साथ मिलेगा iphone जैसे फीचर्स।

नई दिल्ली. Tecno Spark 20C: टेक्नो ने भारत में अपना एक नया लॉन्च कर दिया है। जिसे कुछ चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। अब इसे डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ  फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स में पेश किया गया है।

अगर आप इस शानदार हैंडसेट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका आया हैं। जहां आप इसे एमेजॉन से कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीद कर इसका भरपूर फायदा उठा सकते है। इसे खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप इसे और भी सस्ते दाम में खरीद सकेंगे।

अपने शानदार फीचर्स से Poco के इस स्मार्टफोन ने की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 67वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ देखे फीचर्स।

Tecno Spark 20C की कीमत और उपलब्धता

इस टेक्नो फोन को आप गोल्ड, ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसके सिंगल वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये की रखी गई है। जिसे कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इसकी प्रभावी कीमत 7,999 रुपये की हो जाएगी। जिसे आप ग्राहक 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन से खरीद पाएंगे।

इस Tecno Spark 20C को अमेजन पर जारी करते हुए माइक्रोसाइट में लिखा है कि ग्राहकों को हर परचेज के साथ 5,604 रुपये की वैल्यू OTTPlay एनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा।

50MP कैमरे वाला IQOO का ये स्मार्टफोन मिल रहा 36% के डिस्काउंट ऑफर के साथ, इतने सस्ते में मिलेगे तगड़े फीचर्स।

Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशन्स

– इस स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 90Hz का रिफ्रेश रेट साथ मिलता है।
– इसमें आपको 6.6-इंच की HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है।
– ये Apple के Dynamic Island की तरह आता है, जिससे नोटिफिकेशन्स देखें जा सकते हैं।
– कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Darwin Engine दिया गया है। जो यूजर के गेमिंग एक्सपीरिएंस को बढ़ाती हैं।
– साथ ही इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128 स्टोरेज के साथ आता है। जो MediaTek Helio G36 का प्रोसेसर साथ मिलता है।
– ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी और बैटरी सेटअप

– फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा का सेटअप मिलता है। जो 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ AI कैमरा साथ आता है।
– वहीं फोन के फ्रंट में इसमें 8MP का कैमरा दिया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment