2 हजार के डिस्काउंट में खरीदें Tecno का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जानिए इसके फीचर्स।

नई दिल्ली. Tecno POVA 6 Pro की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. इस फोन को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, लॉन्च ऑफर और बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Tecno POVA 6 Pro की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की है. वहीं, इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है. इसकी बिक्री 4 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे.

लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी द्वारा बैंक डिस्काउंट के तौर पर फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहकों को 4,999 रुपये की वैल्यू का Tecno S2 स्पीकर फ्री भी मिलेगा. फोन को मेटेरॉयट ग्रे और कॉमेट ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Creta को टक्कर देने आ रही Kia की ये धांसू कार, जिसमें आपको मिलेगा जबरदस्त माइलेज वो भी शानदार फीचर्स के साथ।

Tecno POVA 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में Mali G57 GPU, 8GB/12GB रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 पर चलता है और इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 70W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद है.

एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Skoda की यह लग्जरी कार, जबरदस्त लुक के साथ कीमत भी है बेहद कम।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment