Tata Motors की गाडियां अपने पावरफुल इंजन एवम् लग्जरी फीचर के साथ मजबूत बॉडी फ्रेम की वजह से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करती है। Tata Sumo मॉडल का नया वर्जन मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, इसकी खबर पिछले कई महीनों से मार्केट में फैली हुई है, हालाकि अभी तक टाटा मोटर्स ने अपनी और से इस नए मॉडल की ऑफिशियल लॉन्च तारिक या लॉन्च की घोषणा नही है। किंतु मार्केट में इस गाड़ी की कुछ झलकियां और फीचर निकल कर आ रहे है, तो आइए जानते है New Tata Sumo 2024 के सभी फीचर और अपडेट के बारे में।
Tata Sumo के फीचर
टाटा मोटर्स का नया मॉडल जल्द लॉन्च होने वाला है इस बात की हवा अभी बहुत दिनों से मार्केट में चल रही है, ज्ञात सूत्रों के अनुसार ग्राहकों को इस New Tata Sumo 2024 में इस बार आधुनिक टच स्क्रीन मिलेगी जिसमे बहुत से फीचर लोडेड होने, सूमो में इस बार ग्राहकों को दमदार म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इस बार टाटा मोटर्स ने गाड़ी को लग्जरी प्रदान करने के लिए चारों दरवाजों में पावर विंडो बटन के फीचर होंगे।
नई टाटा सूमो में पहले की रफटफ इमेज को तोड़कर अबकी बार मल्टी फंक्शन के साथ गाड़ी में 6 एयर बैग का सुरक्षा कवच भी होगा। Tata Sumo को और थोड़ा Premium बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने रियर और बैक सेंसर के फीचर भी गाड़ी में जोड़ने की पूरी तैयारी अबकी कर रखी है।
अब बाइक क्यों खरीदना जब उतने में मिल रही ये धांसू कार, पॉवरफुल इंजन के साथ माइलेज में भी है बेस्ट।
Tata Sumo 2024 का दमदार इंजन
इस बार नई टाटा सूमो में ग्राहकों को 2.0 लीटर मजबूत डीजल इंजन मिलने की पूरी संभावना है।यह पॉवरहाउस इंजन 176 BHP की पॉवर और 350Nm की टॉर्क जनरेट करेगा।
नई टाटा सूमो की कीमत और वर्जन ।
Tata Motors ने 2024 में अपनी संभावित New Tata Sumo के लॉन्च में तीन वर्जन देने की पूरी संभावना लग रही है, हालाकि टाटा मोटर्स की और से अभी तक इस टाटा सूमो की कीमतों का कोई खुलासा नही हुआ है, फिर भी ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के अनुसार यह गाड़ी 14 लाख से 16 लाख एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च होने की पूरी संभावना है।
टाटा सूमो 2024 नया मॉडल
जबसे मार्केट में टाटा सूमो 2024 नया मॉडल लॉन्च होने की चर्चा शुरु हुई है, तभी से Sumo 2.0 को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। इस बार Tata Sumo में 9 सिट्स का विकल्प आने की पूरी संभावना लग रही है। कुछ भी हो लेकिन ग्राहकों के लिए Tata Motors इस बार बड़ा धमाका करने को तत्पर लग रही है।
बंपर सेल में इन इलेक्ट्रिक कारों पर होगी 3 लाख की बचत, जानिए कौन-कौन सी हैं वो कार।