Tata Punch EV: देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड के बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार मार्केट में अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा पंच को इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Punch EV) में पेश किया है।
अब आपको मार्केट में इस एसयूवी के कई इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में देखने को मिल जाएंगे। अगर आपकी योजना इस एसयूवी को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अलावा फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे।
Tata Punch EV कीमत
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के स्मार्ट वेरिएंट की बात करें तो यह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेस वेरिएंट है और 10,98,999 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में मौजूद है। इस एसयूवी को आप 11,54,168 रुपये की ऑन रोड कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी है। यानी अगर आप चाहें तो इसे आसान मासिक किस्तों में भी अपना बना सकते हैं।
Tata Punch EV फाइनेंस प्लान
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के स्मार्ट वेरिएंट को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 10,54,168 रुपये का लोन उपलब्ध करा देगी। यह लोन आपको 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए मिलेगा और इसकी पेमेंट आपको 22,294 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होगी। लोन अप्रूव हो जाने के बाद आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीद सकते हैं।
Tata Punch EV स्पेसिफिकेशन्स
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसे 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3.6 घंटे का समय लगता है। इसमें आपको 140 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड और 315 किलोमीटर का ड्राइव रेंज मिल जाता है।