Tata Punch जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मॉडल में, बेस्ट फीचर्स के साथ देखिये क्या हो सकता है खास।

Tata अपने दमदार वाहनों की बदौलत ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना बड़ा दबदबा रखती है और टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पंच एसयूवी को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है, और कंपनी इसी साल इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाने की तैयारी कर रही है. इस सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन एक नए स्पाई शॉट से पता चलता है कि इसके फ्रंट बम्पर पर चार्जिंग स्लॉट दिया गया है. तो आइये जानते है इसके बारे में.

Tata Punch EV के स्पेसिफिकेशन और धासु इंटीरियर देखने को मिल सकता है

आपको बता दे की स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि टाटा की अन्य ईवी से अलग पंच कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें फ्रंट बम्पर पर चार्जिंग स्लॉट होगा. इसके अलावा तस्वीरों में अन्य कोई नया फीचर देखने को नहीं मिला है. टाटा पंच ईवी में सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है, जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स देखने को मिला था. इस ईवी में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. पंच ईवी में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है, जो कि कर्व कॉन्सेप्ट और हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट में भी देखने को मिला था. साथ ही इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन भी देखने को मिला है, हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलने की उम्मीद है.

Tata Punch EV का पावरफुल होंगा पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करे तो पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर वाले एएलएफए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो खासतौर पर आईसीई से ईवी के लिए अपडेट किया गया है. पंच ईवी में टाटा के जिपट्रॉन पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा, जो फ्रंट व्हील को पॉवर देगा. टिगोर, टियागो और नेक्सन ईवी की तरह इसमें भी कई बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है.

Tata Punch EV की संभावित कीमत

कीमत का देखा जाये तो बता दे की टाटा पंच ईवी को आगामी त्योहारी सीज़न के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास शुरू हो सकती है. इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 से हो सकता है, जिसमें 320 km की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख से 12.43 लाख रुपये के बीच है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment