421Km की तगड़ी रेंज से मार्केट में धूम मचाने आई नई EV, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स।

नई दिल्ली: Tata Punch EV – Tata की तरफ से आज अपनी चौथी Electric SUV को भारत के बाजार में पेश कर दिया है और रेंज के मामले में ये कार बहुत बेहतरीन है क्योंकि कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है की एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 421 किलोमीटर की रेंज देने वाली है।

Tata की Tata Punch EV देखने में बहुत ही शानदार डिज़ाइन के साथ में ग्राहकों को मिलने वाली है और इस Electric SUV को कंपनी की तरफ से दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ में मार्किट में लॉन्च किया गया है। Tata की तरफ से पेश की गई ये Electric SUV Car अब लोगों का दिन छूने वाली है क्योंकि आने वाली 22 जनवरी से कंपनी की तरफ से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाने वाली है। चलिए देखते हैं की इस Tata की इस Tata Punch Electric SUV में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को क्या क्या फीचर मिलने वाले है।

Tata Punch EV Price and Booking कैसे करें

सबसे पहले बात करें Tata Punch Electric SUV की बुकिंग की तो आप Tata की इस कार को आज से ही बुकिंग कर सकते हैं। Tata Punch EV Booking के लिए ग्राहक टाटा की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑथोराइज डीलर से बुकिंग कर सकते है। बुकिंग के लिए कंपनी की तरफ से 21 हजार रूपए की टोकन मनी को निर्धारित किया गया है जो की बुकिंग के समय में देना होता है।

Tata Punch EV Price की अगर हम बात करें तो कंपनी की तरफ से इसके वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत निर्धारित की है और ये Electric SUV आपको10.99 लाख की शुरूआती कीमत से लेकर इसका टॉप मॉडल आपको 14.99 लाख रुपये में मिलने वाला है। ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है और इसके रजिस्ट्रेशन चार्ज और बाकि के खर्चे अलग से होने वाले है।

Tata Punch EV Feature क्या क्या हैं

Tata Punch EV को कंपनी की तरफ से नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार करके मार्किट में पेश किया गया है जो की ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। इस Electric SUV में कंपनी की तरफ से मल्टीपल बैटरी पैक का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया जाए रहा है जिससे ड्राइविंग रेंज काफी बेहतरीन मिलेगी।

इसके साथ ही Tata Punch EV को कंपनी की तरफ से Smart वेरिएंट, Adventure वेरिएंट, Empowered वेरिएंट और Empowered+ वेरिएंट में पेश किया जा रहा है और इन सभी वैरिएंट में बहुत सारे फीचर्स में ग्राहकों के लिए काफी बदलाव किये गए है। इस कार को लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में मार्किट में उतारा जा रहा है जो की ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है।

Tata Punch Electric SUV सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ही वैरिएंट में ग्राहकों को मिलने वाली है और ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते है। Tata Punch Electric SUV में 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर भी साथ में दिया जा रहा है और फ्रंट में एंड टू एंड LED लाइट्स की सुविधा भी कंपनी इसमें दे रही है।

Tata Punch EV Batary Pack और बाकि के फीचर

Tata Punch EV Car में कंपनी की तरफ से दो बैटरी वर्जन दिए जा रहे है। 25kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज ग्राहकों को आसानी से देने वाली है और वहीं 35kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर की रेंज आपको देने में सक्षम होगी। Tata Punch Electric SUV का लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment