इंडियन कार मार्केट में धूम मचाने आई Tata की ये सस्ती और शानदार कार, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Tata Punch Sales: अक्सर सेल रिपोर्ट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा एक दूसरे को टक्कर देती रहती हैं। कभी देखा जाता है कि नेक्सन की ज्यादा बिक्री हुई है तो कभी ब्रेजा की ज्यादा सेल होती है। अब पिछले महीनें यानी नवंबर 2023 की ही बात करें तो इन दोनों के बीच में अब टाटा पंच ने अपनी जगह बना ली है।

नवंबर महीने में कंपनी ने टाटा नेक्सन की ही मारुति ब्रेजा से ज्यादा बिक्री नहीं की है बल्कि टाटा पंच की भी ब्रेजा से ज्यादा सेल हुई है। यानी, अब टाटा मोटर्स की दो एसयूवी ने ब्रेजा को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

नवंबर 2023 में आए सेल के आकड़ो के हिसाब से ये तीनों पिछले महीनें की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही। इनमें नंबर वन पर टाटा नेक्सन, नंबर टू पर टाटा पंच और नंबर थ्री पर मारुति ब्रेजा को शामिल किया गया है। कंपनी ने बीते महीने नेक्सन की 14,916 यूनिट्स को सेल किया है। नवंबर 2022 में कंपनी ने इसकी कुल 15,871 यूनिट्स को सेल किया था। इस हिसाब से देखे तो इसकी सेल में 6% की कमी आई है।

वहीं, Tata Punch की बात करें तो नवंबर 2023 में पंच की 14,383 यूनिट की सेल हुई है। कंपनी ने नवंबर 2022 में इसकी कुल 12,131 यूनिट्स को सेल किया है। इस हिसाब से देखे तो इसकी सेल में 19% की ग्रोथ हुई है। इनके अलावा, अगर Brezza की बात करें तो नवंबर 2023 में कंपनी ने इसकी कुल 13,393 यूनिट्स को सेल किया है। इसकी नवंबर 2022 में 11,324 यूनिट बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 18% की ग्रोथ हासिल की है।

इन एसयूवी के कीमत की डिटेल्स

टाटा नेक्सन को कंपनी ने 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। टाटा पंच की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये के बीच है। ब्रेजा की बात करें तो इस एसयूवी की बाजार में कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment