मात्र 6 लाख में खरीदें Tata की ये धांसू SUV, 27km माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी है कम।

नई दिल्ली: Tata punch. देश में हाल ही में भारत एनकेप को लॉन्च किया गया है, जिससे आने वाले सालों में देश में ही क्रेश टेस्ट की हुई गाड़ियां मिलने वाली है। ऐसे में लोगों का सेफ्टी को लेकर ज्यादा रुझान देखा जा रहा है। तो वही मार्केट में मारुती, हुंडई की नहीं टाटा की बेजोड़ सेफ्टी वाली सिर्फ 6 लाख के शुुरुआती बजट में ये एसयूवी आती है।

दरअसल हम यहाँ पर बात कर रहे हैं टाटा पंच के बारे में, जब से भारतीय बाजार में टाटा पंच लाई गई है तो ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। कंपनी ने इसमें हिल स्टेशन पर चढ़ने के लिए बड़ी एसयूवी वाला इंजन दिया है, जो ऑफ रोड करने वाले ग्राहकों के लिए खास बन जाता है। इसके साथ ही लो मेन्टेन्स के साथ इसमें 27 किलोमीटर तक का आंसू माइलेज मिलता है।

टाटा पंच कीमत

टाटा पंच एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। इस टाटा पंच गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है, जो कि एक बड़ी बात है।

वही जब कीमत की बात आती है, तो अच्छी-अच्छी कंपनी मात खा जाती है, टाटा पंच कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

इस कीमत पर मार्केट में कोई और एसयूवी नहीं है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है और कम्फर्ट के मामले में भी शानदार है।

टाटा पंच में ऐसा है दमदार पॉवरट्रेन

कंपनी ने पंच एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने क्षमात रखता है। वही सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77 पीएस और 97 एनएम है। इसमें सीएनजी वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

वही टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज ऑफर करती है।

टाटा पंच में ऐसे है खास फीचर्स

कार के फीचर्स की लिस्ट इतनी बड़ी है कि जिससे ये कार खास बन जाती है, इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल के अलावा सेफ्टी फीचर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *