Tata की इस कार ने बनाया सबको अपना दिवाना, जबरदस्त फीचर्स से देगी hyundai को टक्कर।

नई दिल्ली. देश भर में कॉम्पैक्ट एसयूवी का दीवानापन तो सिर चढ़ कर बोल रही रहा था लेकिन अब माइक्रो एसयूवी ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. शहरी इलाकों में रहने वाली छोटी फैमिलीज को ये कारें परफेक्ट लग रही हैं. इनके कई फायदे भी हैं, ये चलाने में किसी एसयूवी की फील देती हैं, कुछ-कुछ वैसा ही स्पेस भी इनका होता है. फिर माइलेज की बात की जाए तो इनके सामने बजट कारें भी पानी भरती नजर आती हैं. कंपनियों ने भी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट पर अब ध्यान देना शुरू कर दिया है और इनके नए मॉडल्स बाजार में लॉन्च हो रहे हैं. ऐसी ही एक कार ह्युंडई ने भी इसी साल देश में लॉन्च की और आने के साथ ही लोगों ने इसको खासा पसंद भी किया. ये कार थी ह्युंडई एक्सटर (Hyundai Exter). एक्सटर में कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स दिए कि कार लोगों की पसंदीदा बन गई. फिर पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्‍शन में आने के साथ ही कार को उन लोगों ने भी पसंद किया जो माइलेज देने वाली बेहतरीन कार चाहते थे. एक्सटर की सीधी टक्कर टाटा की पहले से मौजूद एक ऐसी कार के साथ हुई जो अपनी मजबूती और माइलेज के लिए ही जानी जाती थी. इसके चलते एक्‍सटर को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा हालांकि टाटा के लिए भी ह्युंडई ने कम मुश्किलें नहीं खड़ी कीं. लेकिन टाटा ने अब अपनी इस कार में एक बड़ा बदलाव कर दिया है. इस बदलाव के बाद एक्सटर के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा नजर आ रहा है.

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं टाटा पंच (Tata Punch) की. कम कीमत और बेहतरीन माइलेज व फीचर्स के साथ आने वाली पंच को जब एक्सटर ने टक्कर दी तो टाटा ने भी कमर कस ली और एक ऐसा फीचर दे दिया जिसके बाद इसका मुकाबला करना मुश्‍किल हो गया है. टाटा ने पंच के सभी वेरिएंट्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे दिया है. पंच के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 4 इंच का डिजिटल स्क्रीन दिया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. हालांकि टाटा ने अभी तक इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

475KM की तगड़ी रेंज के साथ मार्केट में धुम मचाने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त फीचर्स से देंगी महंगी SUV को टक्कर।

मिलेगा शानदार माइलेज

टाटा पंच में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर ये इंजन 77 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार को आप 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीद सकते हैं. अब बात की जाए इसके माइलेज की तो पेट्रोल पर ये कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.

फीचर्स भी शानदार

कार में 7 इंच के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है. वहीं क्रूज कंट्रोल के साथ ही कार में कई और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. कार को जीएनसीपीए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है.

कीमत में भी वाजिब

अब बात की जाए पंच की कीमत कि तो इसका बेस मॉडल आपको 6 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 10.10 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके मुकाबले एक्सटर का बेस वेरिएंट 6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर और टॉप वेरिएंट 10.15 लाख रुपये में उपलब्‍ध है.

₹50,000 के डिस्काउंट में खरीदें Hyundai की नई Creta, जबरदस्त फीचर्स के साथ जानिए ऑफर।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment