6 लाख की कीमत में मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी, शानदार लुक के साथ देखे फीचर्स।

हालांकि, अब लोग केवल कार का माइलेज ही नहीं बल्कि उसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी को लेकर भी काफी जागरूक हो गए हैं. यही वजह है कि अब कंपनियां अपनी बजट कारों में भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी कार के बारे में जो कम बजट में आने के साथ-साथ आपको बेहतरीन सेफ्टी और क्वालिटी का भरोसा भी देती है. तो चलिए जानते हैं…

भारतीय बाजार में जब भी अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाली कारों की बात होती है, तो सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स (Tata Motors) का लिया जाता है. यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह टाटा मोटर्स की किफायती एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) है. टाटा पंच अपने सेफ्टी फीचर्स और परफॉरमेंस के दम पर खूब बिक रही है.

पंच में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है. पंच को यह रेटिंग बेहतरीन एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है. यह अपने सेगमेंट में आने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी है.

Toyota की इस MPV पर आया ग्राहकों का दिल, मिलेंगे Creta से भी कहीं गुना बेहतर फीचर्स।

टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इतनी कीमत पर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली यह अकेली एसयूवी है. पंच एक 5-सीटर कार है और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिलता है.

पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प उपलब्ध है. यह कार पेट्रोल में 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26.99 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज ऑफर करती है.

फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

युनिक लुक में नजर आया Nothing  का दमदार स्मार्टफोन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फीचर्स भी मिलेंगे शानदार।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment