TATA Nexon EV: टाटा मोटर्स ने इंडियन कार मार्केट में अपनी टाटा नेक्सॉन EV गाड़ी को 2020 में लॉन्च किया था। यह गाड़ी 2 वर्जन में अवेलेबल है पहला प्राइम और दूसरा मैक्स और अब ऐसी खबर निकल के आ रही है कि कंपनी ने इस गाड़ी के 50,000 से ज्यादा यूनिट को बेच दिया है 3 साल के अंदर।
TATA Nexon EV में 2 अलग अलग है बैटरी पैक दिए गए हैं
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन EV Prime गाड़ी 30.2kWh के बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर की है और EV Max वर्जन में बड़ी 40.5kWh की बैटरी पैक ऑफर की गई है, जिसकी रेंज 453 किलोमीटर है। दोनों ही वर्जन में IP67 रेटिंग दी गई है बैटरी के लिए और दोनों ही 3.3kW और 7.2kW चार्जर के साथ चार्ज होती है।
टाटा नेक्सॉन EV Max और नेक्सॉन EV Prime की कीमत
टाटा नेक्सॉन EV Max की कीमत 16.49 लाख से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.54 लाख से शुरू होती है। वहीं टाटा नेक्सॉन EV Prime की कीमत 14.49 लाख से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.19 लाख से शुरू होती है।