Citroen C3X जल्द होगी भारत में लॉन्च, जबरदस्त लुक और बेस्ट डिजाइन के साथ।

Citroen C3X: सिट्रोएन कंपनी की अपकमिंग गाड़ी जिसका नाम सिट्रोएन C3X हो सकता है? यह गाड़ी पहली बार इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई की गई है. यह अपकमिंग क्रॉसओवर सेडान गाडी कंपनी के CMP मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिस प्लेटफॉर्म पर अभी इंडियन कार मार्केट में C3 हैचबैक है और अपकमिंग C3 एयरक्रॉस गाडी भी होगी।

Citroen C3X: 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन

यह अपकमिंग गाड़ी अभी प्रोटोटाइप मॉडल लग रही है, जो कि पूरी कैमोफ्लाज है लेकिन इस गाड़ी के रियर साइड में ब्लैक पैनल से ऐसा इंडीकेट हो रहा है कि इस गाड़ी में कूपे स्टाइल रूफलाइन मिलेगी और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस गाड़ी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है? जो कि 110bhp की पावर जेनरेट करेगा।

Citroen C3X: 2024 में लॉन्च हो सकती है

इस गाड़ी की लेटेस्ट सपाई इमेज से ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि यह अपकमिंग गाड़ी इंडियन कार मार्केट में होंडा अमेज, हुंडई औरा और मारुति सुजुकी डिजायर सेडान गाडी को कड़ी टक्कर देगी और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 2024 में लॉन्च हो सकती है? लेकिन इसकी कितनी कीमत होगी और कितने वैरिएंट होंगे इसके बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment