नई दिल्ली:Tata Nano EV. कार मार्केट में एक ही कंपनी है, जो ग्राहकों की जरूरत और मूड भली भांति से समझती है। यह कंपनी है देसी ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स। टाटा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करतेजा रही है। तो ऐसे में मारुति, महिंद्रा और हुंडई कंपनियों को यह बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। जिससे आमआमदी के लिए कंपनी सस्ती कीमत में नैनो ईवी को ला रही है।
दरअशल आने वाले महीना में कंपनी पंच ईवी और हैरियर ईवी से लेकर कई भी कारें लॉन्च करने वाली है। इस कढ़ी में एक खबर सामने निकलकर आ रही है कि कंपनी टाटा मोटर्स टाटा नैनो का भी इलेक्ट्रिक मॉडल लाने वाली है। जिससे आम आदमी के बजट में लाया जा रहा है।
टाटा नैनो ईवी में होगा ऐसा धांसू बैट्री पैक
टाटा नैनो में पॉवरफुल बैटरी होगी कार मालिक अच्छी रेंज देगी। इस ईवी में लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। Tata Nano EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलते हैं। पहला बैटरी 19 kWh से 250 Km की रेंज मिलेंगी। और दूसरा बैटरी पैक 24 kWh है, जिसमें 315 Km की रेंज मिलेंगी।
फीचर्स के मामले में होगी तगड़ी नैनो ईवी
टाटा नैनो ईवी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार में Android Auto & Apple Carplay की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, लेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईबीडी के साथ एंटी ब्रेकिंग लॉकिंग सिस्टम, और रिमोट लॉकिंग जैसे अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे।
टाटा नैनो ईवी की लॉन्चिंग डेट और कीमत
Tata Nano इलेक्ट्रिक कार को कंपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है। हालांकि टाटा नैनो ईवी कीमत और लॉन्चिंग के लिए टाटा की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।