Pixel 8 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और बेस्ट कैमरा के साथ मिलेंगा कम कीमत में।

नई दिल्ली: अभी हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की गई। अब इसी कड़ी में Google अपनी Pixel 8 सीरीज जल्द लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मानें तो कंपनी Pixel 8 सीरीज को 5 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। Pixel 8 सीरीज में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो iPhone 15 में देखने को मिलते हैं। एक तरह से कहा जाए तो यह iPhone 15 सीरीज को टक्कर देने वाला है।

Google Pixel 8 की संभावित कीमत

लीक्स की मानें तो इस सीरीज के तहत Google Pixel 8, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनकी कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में होने वाली है। दोनों Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 128GB की स्टोरेज मिलेगा।

Google Pixel 8 फीचर्स

Pixel 8 सीरीज में 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.17 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें Tensor G3 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सल सीरीज में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11MP कैमरा मिलता है। पावर के लिए 4485 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Pixel 8 Pro फीचर्स

Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Google Tensor G3 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 49MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पॉवर बैकअप के लिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ4,950mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment