टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट में शुरू की गई है.
फीचर्स की बता करें तो नई Harrier अपने सेगमेंट में सबसे अपडेटेड फीचर्स से लैस है. हैरियर फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, हवादार फ्रंट सीटें, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ), जेस्चर इनेबल्ड टेलगेट और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अब इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है.
नई टाटा हैरियर को चार वेरिएंट – स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस में पेश किया है. इस एसयूवी में आपको 7 कलर ऑप्शन, सनलिट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लुनार व्हाइट, ओबेरोन ब्लै, सीवीड ग्रीन और एश ग्रे भी मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो, हैरियर फेसलिफ्ट में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-सपीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. अगर माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट में 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया है.
भारतीय बाजार में टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है. वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी है.
Ather से मुकाबला करने आ रही है TV’S की ये सस्ती स्कूटर, 70 KM तगड़ी रेंज और कहीं शानदार फीचर्स।