Tata Harrier EV : लांच से पहले इमेज हुए लीक, आधुनिक फ़ीचरो के साथ और कीमत भी है इसकी इतनी..

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में Harrier EV पेश की जाएगी। आगामी टाटा हैरियर ईवी निश्चित रूप से घरेलू बाजार में ब्रांड के ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडलों की बढ़ती लाइनअप को मजबूत करेगी। ये कंपनी की OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर निर्मित पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।

TATA HARRIER LAUNCH DATE

हैरियर ईवी को अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।

TATA HARRIER EV PRICE

हैरियर इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात कृ जाये तो लगभग इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। और इसके मॉडल और एस्सेसरी के अनुसार कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है

18 लाख की लहसुन चुरा गए चोर, सो रहे किसान को मार गए, किसान कर रहा था, खेत की रखवाली

SEATING AREJMENT

बैटरी, मोटर और रेंजः हैरियर ईवी को ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। हैरियर ईवी में ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइट्रेन सेटअप दिया जाएगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

TATA HARRIER EV FEATURES

हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन में रेगुलर मॉडल की तरह 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ), और जेस्टर इनेबल पावर टेलगेट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

108MP कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Honor का धांसू स्मार्टफोन, इसमें Airbag टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

TATA HARRIER EV SAFETY

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं। हैरियर ईवी में आईसीई पावर्ड मॉडल की तरह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।

400 KM की रेंज के साथ आई ये अनोखे फ़ीचरो से लेस्स Electric SUV आते ही मार्केट में मची अफरा तफरी

इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Lava का प्रीमियम स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के साथ होगा आपके बजट में।

Toyota ने जीता सबका दिल मार्केट में लॉन्च की अपनी नई शानदार कार, फीचर्स में है कमाल और माइलेज में है बवाल।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment