नई दिल्ली. मारुति वैगनआर (Wagon R) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. कंपनी हर महीने इसकी अच्छी संख्या में बिक्री हासिल कर रही है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने, यानी अक्टूबर 2023 में ये कार देशभर में 22,080 यूनिट्स बिकी है. इससे पता चलता है कि इस कार की मार्केट में कितनी डिमांड है. मारुति वैगनआर किफायती कीमत में बेहतर माइलेज और अधिक स्पेस ऑफर करती है. इसके साथ ही मारुति की ब्रांड वैल्यू भी इस कार की सबसे ज्यादा बिकने की एक और बड़ी वजह है. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया है. इस कीमत पर यह अपने सेगमेंट की अन्य कारों को जबरदस्त टक्कर दे रही है. हालांकि इस कई खूबियां हैं, तो कुछ खामियां भी हैं.
कारों में मिलने वाली टेक्नोलॉजी अब काफी एडवांस हो चुकी है. अब ग्राहक कार में बेहतर स्पेस और कम्फर्ट के साथ ही अच्छी बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स की भी डिमांड करते हैं. वैसे तो मारुति वैगनआर स्पेस और कम्फर्ट में बेहतर है, लेकिन कार बिल्ड क्वालिटी के मामले में निराश करती है. अगर वैगनआर की सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में केवल 1-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. बता दें कि बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स में सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाली कारों को एनसीएपी 5-स्टार की रेटिंग देती है. इस लिहाज से देखा जाए तो बिल्ड क्वालिटी के मामले में वैगनआर का प्रदर्शन बेहद खराब है. वैगनआर को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में बेहद कमजोर माना गया है.
बजट फ्रेंडली है ये कार, माइलेज में है सबसे बेस्ट और फीचर्स भी है लाजवाब।
Wagon R का विकल्प है ये कार
अगर आप बजट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और वैगनआर आपकी पहली पसंद है, तो आपको इसकी सेफ्टी रेटिंग जानने के बाद थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है. हालांकि, आप बस कुछ रुपये अधिक लगाकर वैगनआर से बेहतर परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी वाली कार खरीद सकते हैं. अगर आपको बिल्ड क्वालिटी के मामले में वैगनआर पसंद नहीं है तो आप 1 लाख रुपये अधिक लगाकर टैंक जैसी मजबूत टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को खरीद सकते हैं.
मिलती है 5-स्टार की सेफ्टी
टाटा अल्ट्रोज की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और दमदार सेफ्टी फीचर्स हैं. टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में बिक रही अकेली हैचबैक है जो 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. अल्ट्रोज को अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार की रेटिंग दी गई है.
अल्ट्रोज में दो एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tata की इस कार ने बनाया सबको अपना दिवाना, जबरदस्त फीचर्स से देगी hyundai को टक्कर।
इंजन भी है पॉवरफुल
अल्ट्रोज को तीन इंजन ऑप्शन में बेचा जा रहा है, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है. इसका डीजल इंजन सबसे पॉवरफुल है जो 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देता है. तीनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध हैं. पेट्रोल में ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि एक किलो सीएनजी में ये 26.2 किलोमीटर तक चल सकती है.
बस लगाएं 1 लाख रुपये अधिक
मारुति वैगनआर के बेस वैरिएंट LXi की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टाटा अल्ट्रोज के बेस वैरिएंट XE की कीमत 6.60 लाख रुपये है. अगर आप वैगनआर के बजट में 1 लाख रुपये लगाएंगे तो आप टाटा की इस सेफ कार को खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि दोनों कारों की बताई गई कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है, डीलरशिप लोकेशन और शहर के अनुसार ऑन-रोड कीमतें बदल सकती हैं.