Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda की धांसू कार, पावरफुल इंजन और माइलेज के साथ फीचर्स भी है बेहद शानदार देखें कीमत।

 

इंडियन मार्केट में माइलेज वाली कारों की हमेशा से ही डिमांड रही है. हर किसी को एक ऐसी कार चाहिए होती है जो डिजाइन और फीचर्स में तो अच्छी हो लेकिन माइलेज भी शानदार दे. हालांकि, सारी खूबियां एक ही कार में मिल जाएं ये मुमकिन नहीं है. आज हम एक ऐसी सेडान के बारे में आपको बताने वाले हैं जो परफॉर्मेंस और माइलेज में भी बेहतर है यहां हम बात कर रहे हैं स्कोडा स्लाविया Skoda Slavia की जो इंडियन मार्केट में एक प्रीमियम सेडान है. ये कार मजबूती में भी अपना लोहा मनवा चुकी है. इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दिए गए हैं. तो आइये जानते हैं Skoda Slavia के बारे में जानते है..

Skoda Slavia Features and Safety Features

Skoda Slavia के फीचर्स का देखा जाये तो स्कोडा स्लाविया में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं. सेडान के एनिवर्सरी एडिशन में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है.

Skoda Slavia Engine and Mileage

Skoda Slavia के इंजन की बात करे तो इस में पावरफुल इंजन मिलता है बता दे स्लाविया दो टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें एक 1-लीटर इंजन (115PS/178Nm) और एक 1.5-लीटर इंजन (150PS/250Nm) शामिल है. इन दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. ऑटोमैटिक विकल्पों के लिए, 1-लीटर इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन को सात-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के साथ जोड़ा गया है. इसका माइलेज भी धमाकेदार है. स्लाविया का 1-लीटर मैनुअल (MT) मॉडल 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकता है. माइलेज को बढ़ाने के लिए स्लाविया का 1.5-लीटर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक से लैस है.

Skoda Slavia Variants and Price

Skoda Slavia की कीमत का देखा जाये तो स्कोडा स्लाविया की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये के बीच है. इसे कपांत तीन वेरिएंट- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश करती है. स्टाइल ट्रिम के साथ एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया गया है. स्लाविया को आप कुल 5 रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें क्रिस्टल ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट शामिल हैं. एनिवर्सरी एडिशन नए लावा ब्लू शेड के साथ आता है. और मुकाबले का देखा जाये तो यह किया सेल्टोस और टाटा नेक्सॉन जैसी कारो को कड़ी टक्कर देती है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment