Scorpio N :दबंग लोगी की पहली पसंद फिर से एक नए रूप और दमदार फीचर्स के साथ आई, जाने कीमत

Mahindra Scorpio N 2024: हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमतों में 39,300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी ने प्रोडक्शन कॉस्ट कम करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के कुछ फीचर्स को अपडेट किया है. आइए देखें इस एसयूवी में अब क्या बदल गया है.

Mahindra Scorpio N: महंगी हुई एसयूवी

हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 39,300 रुपये तक महंगी हो गई है. महिंद्रा ने इसकी 1 लाख यूनिट्स बनाने का कारनामा किया है. अपडेट्स की बात करें तो रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि Z4 और Z6 वेरिएंट्स में कूल्ड ग्लोव बॉक्स नहीं मिलेगा. इसके अलावा Z6 मॉडल से मौजूदा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी हटा दिया जाएगा.

Mahindra Scorpio N: इन फीचर्स में बदलाव

Scorpio N के Z6 वेरिएंट में मौजूदा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह Z4 ट्रिम का क्लस्टर फिट किया जा सकता है. ये सारे बदलाव उन कस्टमर्स के लिए हैं जिन्होंने जनवरी 2024 से एसयूवी को बुक किया है. महिंद्रा ने प्रोडक्शन कॉस्ट कम करने के लिहाज से ये कदम उठाए हैं. स्कॉर्पियो N भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Mahindra Scorpio N: कीमत

कूल्ड ग्लोव बॉक्स के अलावा Z4 वर्जन में से दूसरे फीचर्स भी गायब हो सकते हैं. इसमें से AdrenoX सिस्टम को हटाए जाने की संभावना है. इसके अलावा बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा इंटिग्रेशन और फुली कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी विदाई हो सकती है. बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये तक है.

धांसू एंट्री के साथ नजर आई Xiaomi की कार, आधे घंटे में 50000 बुकिंग हुई पार, जानें कीमत के बारे में।

सिर्फ एक लाख रुपये जमा करके MG Comet EV के इन दो वेरिएंट को लाइए अपने घर, इतनी ही किस्तों में।

आने वाला है Samsung का एक और बेहतरीन फोल्डेबल फोन, धांसू फीचर्स के साथ जानें कब होगी इसकी लॉन्चिंग।

2024 मॉडल Kia Carens लॉन्च, नए फीचर्स और इंजन ऑप्शन के साथ कीमत और खासियतें देखें।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment