नए AI फीचर्स के साथ Samsung ने लॉन्च किया अपना सस्ता 5G फोन, बेस्ट लुक के साथ ऐसी होगी कैमरा क्वालिटी।

Samsung स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में लगातार बदलाव कर रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही S24 सीरीज लॉन्च की है। इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। AI सबसे ज्यादा ट्रेंड में भी है। लेकिन इस फोन से कुछ यूजर्स को शिकायत थी कि वह VoWiFi (Voice over WiFi) रिकॉर्ड नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस फीचर की डिमांड बहुत पहले से की जा रही है।

Galaxy S24 सीरीज में आपको अब ये फीचर भी बहुत जल्द मिल सकता है। ये फोन OneUI 6.1 बेस्ड है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई पुराने स्मार्टफोन्स में भी आपको यही अपडेट मिल सकता है। इस दौरान कॉल रिकॉर्डिंग कई डिवाइस पर संभव है। लेकिन VoWiFi को रिकॉर्ड करने के लिए अभी भी आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स की आवश्यकता होती है।

भारी डिस्काउंट में Vivo का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदें आधी से भी कम कीमत में, तो देर किस बात की अभी करे ऑर्डर।

Samsung की तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर कोई घोषमा तो नहीं की गई है। इस ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल है। VoWiFi मोड में कॉल रिकॉर्डिंग लेटेस्ट डायलर ऐप की मदद से संभव है। OneUI 6 या उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले फोन यूजर्स को पॉप-अप भी मिल रहा है। इसमें यूजर्स को सवाल किया जा रहा है कि वह अगर रिकॉर्डिंग नहीं कर पा रहे हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं।

तीन स्मार्टफोन्स को ऐसा करने से रोका जा रहा है। लेकिन अब आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है। Samsung Dialer App की मदद से आप ऐसा संभव कर सकते हैं। इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको ऑडियो और वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जाता है। VoWiFi का सीधा मतलब है कि आप ऐसी जगह पर भी ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं जहां पर नेटवर्क नहीं आते हैं। नेटवर्क इशू की वजह से कॉल डिसकनेक्शन से भी बचा जा सकता है। बता दें, Oppo और Vivo में ये फीचर यूजर्स को मिलता है।

Tecno का ये स्मार्टफोन खरीदने का है अच्छा मौका मात्र ₹5,999 में खरीदें, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेंगी 8GB की धांसू RAM।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment